भोपाल में चार पुलिस कर्मियो सहित कोरोना कर 54 नए मरीज , राजधानी में अब तक 828 पॉजिटिव
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद कोरोना का हॉटस्पाट बन चुके भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है मंगलवार को यहां 54 नये पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 774 से बढक़र 828 हो गई है।
वहीं, एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है इसके साथ ही अब तक भोपाल में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह जारी रिपोर्ट में 54 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
इनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं इसके अलावा एम्स की नर्सिंग ऑफिसर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं, पुलिस परिवार के कुछ लोगों के साथ ही जहांगीराबाद क्षेत्र के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
सभी मरीजों को क्वारेंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि भोपाल में अब तक 489 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें