भू माफिया कर रहे मिट्टी का अवैध खनन 


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग )चरवा थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे हैं भू माफिया ।


ग्राम पंचायत के चरवा ,सिरसी,बलीपुर टाटा, सिरियाव पंनोई ,अमिनी लोकीपुर ,महोदीपुर ,रातगाह आदि गांव में जे सी बी से मिट्टी की अवैध खनन करके मिट्टी  का व्यापार जोरो पर है ।


गांव में सरकारी भूमि सुरक्षित नही रहा गई है, गांव सभा की सरकारी भूमि पर माफिया लोगो के द्वारा, जे सी बी मसीन लगाकर बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई की जा रही हैं, जिसमें यह सरकारी भूमि तालाब की शक्ल लेती जा रही हैं।


 कई दिनों से माफियाओं द्वारा मिट्टी की खुदाई दिन रात किया जा रहा है ,जे सी बी मशीन से की जाती हैं। 
 लेकिन अभी तक चायल एस डी  एम ,को क्या मिट्टी का अवैध खनन की जानकारी नही है ,या फिर जानकारी होने के बाद भी मिली भगत से कर रहे  है ,मिट्टी का व्यापार जोरो पर है ।


गांव में जे सी बी से मिट्टी की विक्रेता इन दीनों खूब अपना जेब भर रहे है ।
चरवा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पूरा फायदा उठा रहे हैं।


 थानाध्यक्ष को क्या यह बात  नही पता ,याँ  फिर पता होने के बाद भी जे सी वी चल रही हैं  ,तरकीब यहाँ तक कि चायल एस डी एम को भी हैं   जानकारी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा