भरवारी के भाजपा नेता के पुत्र ने गरीबो असहायों को बंटवाया घरेलू सामान


कोखराज/कौशाम्बी, (स्वतंत्र प्रयाग), नगरपालिका परिषद भरवारी के प्रकाश चंद्र केशरवानी ( बच्चा ) ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीब तथा असहायों को रोजमर्रा की चींजे तथा समान बांटकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील किया ।  
              भरवारी बाजार के व्यापारी  तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र केशरवानी  अपने स्वर्गीय पिताजी  देहदानी रमा शंकर केशरवानी आर यस यस तथा भाजपा के पूर्व पदाधिकारी के आठवी पुण्यतिथि पर भरवारी नगर के गरीब असहाय मजदूरों को घरेलू सामान की किट वितरित किये।
 रमा शंकर केशरवानी कौशाम्बी जनपद के प्रथम देहदानी भारतीय जनतापार्टी के अपने जनपद के भीष्म पितामह के रूप में जाने जाते थे, वह अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी के सेवक के रूप में कार्य करते रहे । 
चायल के विधायक संजय गुप्ता ने देहदानी रमाशंकर जी के स्मृति में भरवारी मंझनपुर मार्ग के गिरसा चौराहा मुख्य द्वार पर देहदानी रमाशंकर और नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 15 का भी नाम देहदानी रमाशंकर नगर करके उनका सम्मान बढ़ाया है।
देहदानी भाजपा तथा आर एस एस के लिए समर्थित रहे उनको आज भी बड़े गर्व से याद किया जाता है।
 उनके पुत्र ने उनकी पुण्यतिथि पर गरीबो को समान की किट दिया ये भी बहुत ही काविले तारीफ  है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा