बैंक शाखाओं में केवल चालू खाता धारको को  ही होगा भुकतान

 


शंकरगढ़/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), उप जिलाधिकारी बारा व बैंक कर्मियो द्वारा बैंको में भीड़ को कम करने के लिये बैंक शाखाओं में केवल करेण्ट अकाउंट का  भुगतान करने का निर्णय  लिया गया है। जिससे आम उपभोक्ताओं को दिक्कत हो गई है।
         


निर्णय के अनुसार बैंको से केवल करेण्ट अकाउंट के खातेदारों का भुगतान किया जायेगा। चालू व अन्य प्रकार के खातेदारों का भुगतान डोर टू डोर होगा। एस बी आई शंकरगढ़ में 29 अप्रैल को कुल 6 करेण्ट अकाउंट धारको ने लेन देन किया है।


अन्य खातेदारों का डोर टू डोर तभी भुगतान होगा जब उनके खातों में आधार जुड़ा होगा। वैसे भी डोर टू डोर केवल नगर तक ही सीमित रहेगा। ऐसे में ग्रमीण क्षेत्र के लोगो के लिए भारी दिक्कत हो गई है। खास कर उनके लिये जिनके खाते में सरकार द्वारा प्रति माह जाबकार्ड व गैस सब्सिडी की राशि दे रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा