बाइक से आई बारात , वीडियो कॉलिंग से हुई शादी , सेल्फी के जरिये दूल्हा दुल्हन को मिला आशीर्वाद
उज्जैन,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन चल रहा है लॉकडाउन के कारण अक्षय तृतीया पर सैकड़ों शादियां टल गईं, मगर शहर का युवक शादी करने अकेले ही बाइक से इंदौर पहुंच गया. इंदौर में रस्में हुईं पंडित ने वीडियो कॉल पर मंत्र पढ़े इसके बाद दुल्हन के स्वजनों ने बेटी को विदाई दी, लेकिन आने-जाने की अनुमति केवल दूल्हे को ही मिली हुई थी।
उज्जैन के पास निनौरा टोल नाके पर दोनों को रोक दिया गया यहां दूल्हा-दुल्हन ने गुजारिश के बाद पुलिस मान गई और दुल्हन दूल्हे के साथ ससुराल उज्जैन पहुंच गई महालक्ष्मी विहार निवासी दीपक पिता श्यामलाल जाट ने बताया कि वह बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स का काम करता है।
उसकी शादी इंदौर के गौरी नगर निवासी मोनिका मुसरे के साथ पांच माह पहले तय हुई थी 21 अप्रैल को दोनों का विवाह होने वाला था शादी के कार्ड भी छप गए थे मगर लॉकडाउन के कारण शादी स्थगित करना पड़ी. इसके बाद अखातीज 26 अप्रैल को शादी तय हुई।
परिवार के लोगों ने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए, मगर उन्हें अनुमति नहीं मिली युवक की बहन आरती ने ऑनलाइन आवेदन किया था माता-पिता के साथ दूल्हे को शादी के लिए जाने की अनुमति मांगी गई थी प्रशासन ने केवल दीपक को ही जाने की अनुमति दी।
इसके बाद दीपक रविवार सुबह पांच बजे इंदौर के लिए निकल गया जाते वक्त उसे कई स्थानों पर रोका गया, मगर अनुमति पत्र दिखाने पर जाने दिया गया ससुराल में थी सारी तैयारियां दीपक सुबह करीब 6.30 बजे इंदौर के गौरी नगर पहुंचा था वहां उसके ससुराल वालों ने सारी तैयारियां कर रखी थीं।
शादी में केवल दूल्हे के ससुर कपिल मुसरे, सास पुष्पा व दूल्हन की तीन सहेलियां वर्षा, काजल व पूनम शामिल थीं दीपक के ससुराल जाने के बाद शादी की रस्में शुरू हो गईं मंत्र उज्जैन की कमल कॉलोनी निवासी पंडित राहुल व्यास ने वीडियो कॉल पर पढ़े इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने फेरे भी लिए सुबह 10 बजे ही दूल्हा-दुल्हन को विदा कर दिया गया।
दोनों बाइक पर बैठ सुबह 11.30 बजे उज्जैन पहुंचे उज्जैन लौटते वक्त टोल नाके पर पुलिस ने रोक दिया अनुमति केवल एक व्यक्ति (दूल्हे) की थी।इस पर पुलिस ने उससे सारी जानकारी ली दीपक ने पुलिस को बताया कि वह शादी कर लौटा है और पत्नी उसके साथ में है अधिकारियों से मार्गदर्शन और सारी जानकारी लेने के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को उज्जैन में आने दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें