बड़े मंगल के पर्व पर जिस स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा हो वहाँ पर पुलिस बंदोबस्त किया जाय: पुलिस महानिदेशक
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा लाॅकडाउन के दृष्टिगत ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल पर्व के अवसर पर पुलिस प्रबन्ध के निर्देश दिये।
एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उत्तर प्रदेश को लाॅकडाउन के दृष्टिगत इस वर्ष ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल 12 मई 2020 से मनाये जाने वाले बड़ा मंगल पर्व के अवसर पर पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये गयेः-
आयोजकों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाये कि, सामूहिक रूप से एक स्थान पर एकत्रित होकर कार्यक्रम का आयोजन न किया जाये एवं इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णतः पालन किया जाये। पुलिस द्वारा अपने वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लाॅकडाउन तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु लोगों को निरंतर जागरूक किया जाये।
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक/इन्स्टाग्राम/ट्विटर/वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर उसका तत्काल खण्डन किया जाये तथा इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाये।
किसी भी प्रकार के अफवाहों का खण्डन तत्काल करें/प्रत्येक छोटी से छोटी सूचना पर समुचित एवं तत्काल रिस्पांस किया जाये। थानावार एवं आसूचना के आधार पर साम्प्रदायिक/शरारती तत्वों व चिन्हित व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। जिन स्थलों पर हनुमानजी का मन्दिर स्थापित है।
समस्त पुलिस अधिकारी अपने-अपने समकक्षीय मजिस्ट्रेट के साथ निरंतर भ्रमणशील रह कर यह सुनिश्चित करें कि लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन किया जा रहा है साथ ही साथकिसी भी दशा में भीड़-भाड़ एकत्रित न होने दें, यू0पी0-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवदेनशील मार्गो, स्थलों पर किया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें