बारा के पत्रकारों ने यस पी जमुनापार से मिलकर पत्रकार उत्पीड़न पर कार्रवाई की किया मांग
बारा /प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) तहसील बारा के अंतर्गत चौकी जारी के सामने पत्रकारों ने एस पी जमुनापार को घेरकर पत्रकार उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।
गौरतलब है कि तहसील बारा क्षेत्र के थाना कौंधियारा के अंतर्गत चौकी प्रभारी जारी ने अपने रोब में आकर मनोज कुमार बिन्द पत्रकार को समाचार संकलन के लिये चौकी जाने पर शांति भंग के आरोप में मुकदमा कायम करके जमकर मारापीटा था।
इसी प्रकरण को लेकर क्षेत्र के पत्रकारो में काफी आक्रोश है।एस पी जमुनापार ने पत्रकारो से कहा कि आपके प्रकरण की जानकारी प्राप्त हुई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय अभी नही है इस वजह से त्वरित कार्यवाही नही हो पा रही है।आप लोग कल एक ज्ञापन हमे दे हम जरूर कार्यवाही करायेंगे।आप लोगो के साथ न्याय अवश्य होगा।
ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन तहसील बारा के अध्यक्ष मो0अली भैयन विकाश गुप्ता रोहन केसरवानी मनोज बिंद दिलीप कुमार राकेश कुशवाहा शोएब अहमद मो0अली नईम अहमद विनोद कुमार शुक्ला शिवनंदन त्रिपाठी राजेश सोनकर पिंटू श्रीवास्तव राजेश सतेन्द्र तिवारी पत्रकार आर चेतना न्यूज रिपोर्टर राजेश शुक्ला संपादक स्वतन्त्र प्रयाग आदि पत्रकार जन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें