अयोध्या में दवा से ज्यादा शराब के लिए लगी लंबी लाइन , ऐसा लगा जैसे कोई अमूल्य चीज

 



अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग), अयोध्या में लॉक डाउन 3 में शराब की दुकानों के खुलने पर दवा से ज्यादा शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिली यही नहीं हालात यह रहे की लोग सोशल डिस्टेंस को भूलकर शराब को ऐसे खरीद रहे थे, जैसे कोई बड़ी चीज हाथ लग रही हो।


सोशल डिस्टेंस को तार तार होते देख जिला प्रशासन के आला अधिकारी एडीएम सिटी वैभव कुमार और सीओ सिटी अरविंद चौरसिया को मैदान में उतरना पड़ा और शराब खरीद रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाना पड़ा यही नहीं जो लोग मुंह पर मास्क नहीं लगाए थे।


उनके लिए यह फरमान भी जारी करना पड़ा की बिना मास्क के शराब नहीं मिलेगी जब जिले के आला अधिकारी शराब की दुकानों पर खड़े होकर लंबी कतार को सोशल डिस्टेंस में तब्दील किए, तब जाकर शराब की बिक्री सही ढंग से हो सकी।


यही हालात सड़कों पर भी देखने को मिले, हालाकी सड़कों पर कम भीड़ थी, लेकिन जो मोटरसाइकिल सड़कों पर गुजर रही थी  उन मोटरसाइकिल पर भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा था  होना तो यह चाहिए था कि मोटरसाइकिल पर सिंगल सवारी ही चल सकती है  लेकिन सड़कों पर चल रही मोटरसाइकिल में सोशल डिस्टेंस को तार-तार करते हुए, डबल सवारियां सड़कों पर फर्राटा भर्ती दिखी।


पुलिस के अधिकारी सख्ती भी करते दिखे लेकिन लोग जब माने तब तो  हालांकि जिला के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी लॉक डाउन 3 को पूर्णतया पालन कराने में मुस्तैद नजर आए लेकिन शराब की दुकानों के खुलने से लॉक डाउन 3 पर जरूर सवाल खड़े कर दिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा