अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, विस्फोट में40 लोगों की हुईं मौत

 


काबुल (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में पुलिस प्रमुख को सुपुर्द ए खाक किए जाने के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने मंगलवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट में कम से कम 40 लोग हताहत हुए। उन्होंने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।


इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि खेवा जिले की पुलिस इकाई के कमांडर हाजी शेख इकराम के अंतिम संस्कार के दौरान भीषण बम विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। इकराम का दिल का दौरा पडऩे से कल रात निधन हो गया।अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में मंगलवार को बम धमाके के बाद भागते लोग। इस आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत हो गई।


उधर, अफगानिस्तान के उत्तरी बाल्ख प्रांत में हवाई हमले में कम से कम नौ नागरिकों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह हमला सोमवार रात को उस समय हुआ जब लोग नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहे थे।


सेना की 209वीं शाहीन (फाल्कन) कोर ने इस घटना में किसी भी नागरिक की मौत से इंकार किया है। हांलाकि सेना ने इस घटना में केवल दो नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है। सेना के प्रवक्ता हनीफ रेजाई ने कहा, कल रात जब तालिबान मुख्य मार्ग पर कब्जा कर सुरक्षा बलों के एक काफिले पर घात लगाकर हमला करना चाहता था लेकिन अफगान बलों ने उन्हीं पर हमला बोल दिया। 


काबुल में एक दिन पहले ही सोमवार को चार बम धमाके हुए थे। इनमें से एक बम कूड़े के डिब्बे में और तीन सडक़ किनारे रखे थे। काबुल पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, बम 10 से 20 मीटर की दूरी पर रखे गए थे। इस धमाके में 12 साल की बच्ची समते चार लोग घायल हो गए थे। इससे पहले गुरुवार को यहां के पावर स्टेशन पर एक रॉकेट भी दागा गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में