अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का बयान , तालिवान अटैक में सुरक्षा बल के 6 लोगो की हुई मौत , 5 घायल


काबुल,(स्वतंत्र प्रयाग), अफ़ग़ानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रविवार की रात पूर्वी लागमन प्रांत में तालिबान के एक हमले में सुरक्षा बल के लगभग 6 सदस्य मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए  रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तालिबान ने अलिशिंग जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया और सुरक्षा बलों पर भी हमला किया, जिसमें जवाबी करवाई में दोनों तरफ से गोलियां चली थीं ।



रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तालिबान के हमले को अफगान सेना ने जवाबी कार्रवाई से रोक दिया था, जिससे काफी नुकसान को होने से रोका जा सका  इस बीच, प्रांतीय परिषद के सदस्य गुलज़ार संगरवाल नेयाज़ी ने कहा कि हमले में कम से कम 22 अफगान सुरक्षा सैनिक मारे गए और बल के दर्जनों वाहन हमले में क्षतिग्रस्त हो गए  हालांकि, अभी तक तालिबान ने हमले पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा