अमिताभ ने ऋषि कपूर के निधन पर लिखा ब्लॉग , कहा मैं कभी अस्पताल में उन्हें देखने नही गया
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) अमिताभ बच्चन ने ही ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहले जानकारी देते हुए कहा कि मैं टूट गया लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया था शाम को उन्होंने फिर से एक ब्लॉग लिखा इसमें ऋषि को पहली बार देखने से लेकर दोनों के बीच के संबंधों को भी उकेरा।
अमिताभ ने लिखा कि राज कपूर साहब ने मुझे एक शाम बुलाया था वहीं पर उन्होंने पहली बार ऋषि को चेंबूर के देवनार कॉटेज में देखा था तब वो बच्चे थे वो चाल-ढाल एकदम अलग थी बाद में आर. के. स्टूडियोज में वो अक्सर दिखते थे उन्हें बॉबी के लिए तैयार किया जा रहा था।
वो बहुत बेखौफ चलते थे कई बार तो उनका अंदाज एकदम महान पृथ्वीराज कपूर से मिलता था हमने कई फिल्मों साथ काम किया विश्वास मानिए जब वो कुछ कहते थे आपके पास उनकी बातों को कोई विकल्प नहीं होता था वो एकदम जनुइन थे वो जितना बेहद गानों पर लिप-सिंक करते थे शायद ही कोई दूसरा कर सके फिर फिल्म के सेट पर वो अक्सर हम सभी को हंसाते रहते थे।
केवल सेट पर ही नहीं अलग-अलग इवेंट्स पर भी अगर वो वहां मौजूद रहते थे महौल खुशनुमा बना रहता उनकी बीमारी के दौरान जब कभी उनसे बात हुई उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि वो किसी बीमारी से लड़ रहे हैं वो हमेशा कहते, आपसे जल्दी मिलता हूं ये तो बस रूटीन में अस्पताल आना जाना लगा रहता है मैं जल्द ही लौट आऊंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें