अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 80 हजार के पार


न्यूयॉर्क,(स्वतंत्र प्रयाग)अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों में कहा गया, “यूएस में कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक यहां कुल 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ”।


 


“वहीं, देश में महामारी ने अब तक कुल 13 लाख 44 हजार 512 लोगों को अपनी चपेट में लिया है यह सभी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए हैं ” अमेरिका में न्यूयॉर्क स्टेट कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है कोविड-19 संक्रमण के अकेले यहां 26 हजार 686 मौतों के साथ कुल 3 लाख 37 हजार 55 मामले सामने आए हैं सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि न्यू जर्सी में 9 हजार 340, मैसाचुसेट्स में 4 हजार 979 और मिशिगन में 4 हजार 584 मौतें हुई हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा