आंध्र गैस कांड में गुजरात से मंगाया गया केमिकल , अब तक 11 कि हुई मौत 316 की हालत गंभीर


विशाखापत्तनम,(स्वतंत्र प्रयाग) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम मे एलजी पॉलीमर कंपनी के केमिकल प्लांट में गैस रिसाव रिसाव से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है  हादसे में 316 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है  राज्य सरकार ने विशाखापत्तनम में जहरीली गैस के प्रभाव को कम करने के लिए गुजरात सरकार रसायन भेजने को आग्रह किया है।


इसी बीच सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि राज्य सरकार ने गुजरात सरकार से दुर्घटना वाले क्षेत्र में एलजी पॉलीमर से निकली जहरीली गैस के प्रभाव को कम करने के लिए पीटीबीएस रसायन भेजने का आग्रह किया है।


इस संबंध में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से आग्रह किया है 500 किलो पीटीबीएस को लेकर विशेष विमान से कल तक लाया जाएगा  इस रसायन का गुजरात के वापी के कारखाने मेंं उत्पादन होता है  बताया गया है कि यह रसायन वापी से दमन तक सड़क मार्ग  के जरिए पहुंचा कर और दमन से विशेष विमान से विशाखापत्तनम के लिए कल रवाना होगा।



इसी बीच किंग जार्ज अस्पताल  ने बताया कि गैस रिसाव से मरने वालों का पोस्टमार्टम शुक्रवार की सुबह 10 बजे के बाद किया जायेगा गुरुवार की देर शाम किंग जॉर्ज अस्पताल के अधीक्षक सुधाकरराव ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में मरने वालों का पोस्टमार्टम कल किया जायेगा।


 



जिला प्रशासन की जानकारी के अनुसार अब तक विशाखापत्तनम में 316 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें किंग जॉर्ज अस्पताल 193, शहर के अन्य निजी अस्पताल में 66 और विशाखापट्टनम के सीमांत पेंदूर्ति में 56 मरीज भर्ती हैं इस घटना में अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।



आपको बताते चलें कि, इसी तरह से एक बड़ा भीषण हादसा भोपाल गैस त्रासदी के दौरान हुआ है जिसे अब तक लोग भूल नहीं पाए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न