आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की गई जान
शंकरगढ़/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), नगर पंचायत में रविवार देर शाम क्षेत्र में भयंकर गरज चमक से एक व्यक्ति की जान चली गई।मुन्ना केसरवानी 55 निवासी ग्राम बजहा मूरतगंज कौशांबी की शंकरगढ़ निवासी जितेंद्र केसरवानी के मामा थे वे यहां पिछले 5 वर्षों से रहकर काम किया करते थे।
वे जितेंद्र केसरवानी के घर से खाना खाकर सिंधी टोला स्थित महारानी मंदिर के पास कमरे में सोने जा रहे थे कि नगर पंचायत कार्यालय के पास भयंकर गरज चमक के कारण अचेत हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लेे गए लेकिन जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मृतक का शव उनके गांव पहुंचा दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें