यमुना नदी नहाने गए दो लोगो की डूबने से हुई मौत
कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग), महेवाघाट थाना क्षेत्र के रायपुर रानीपुर गांव के पास यमुना नदी नहाने गए दो युवक नदी के बहाव में डूब गए है नदी में डूबे युवकों को गोताखोर ने जाल बिछाकर खोजने के प्रयास में लगे हैं लेकिन युवको का कोई सुराग नही मिल सका है।
युवकों के डूबने की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मंझनपुर , थाना प्रभारी महेवाघाट मौके पर फोर्स के साथ मौजूद रहे हैं । डूबे युवकों को खोजने का लगातार प्रयास जारी है।
यमुना नदी में डूबने वाले सूरज केशरवानी पुत्र दुखी लाल केशरवानी उम्र 18 वर्ष नीरज पुत्र गोवर्धन रैदास उम्र 8 वर्ष निवासी रानीपुर थाना महेवाघाट बताए जाते है सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी भी नदी किनारे मौजूद हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें