विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम सभा झंझरा चौबे का कोटा हुआ निरस्त, दर्ज हुई प्राथमिकी
नारीबारी/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), विगत दिनों झंझरा चौबे ग्राम सभा के सरकारी राशन की दुकान में भारी अनियमित्ता की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनापार के जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता,जिला कार्यसमिति सदस्य प्रवीण सिंह आदि ने औचक निरीक्षण कर झझरा चौबे के हिनौती ग्राम स्थित कोटा का निरीक्षण किया था।
जिसमें ग्रामीणो द्धारा मौके पर ही घटतौली व भारी अनियमित्ता पाई गई थी। जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी बारा एवं जिलाधिकारी प्रयागराज से जिलाध्यक्ष द्धारा किया गया था।
मौके पर उपजिलाधिकारी बारा पहुँच कर मामले की जाँच किए थे। जिस पर ग्राम प्रधान झंझरा चौबे प्रतिनिधी बालेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी व कोटेदार गुलजार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
प्रशासन के चेतावनी के वावजूद घटतौली अनियमित्ता व शोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया गया था, तथा नियमो की अनदेखी व कोरोना जैसी महामारी के बचाव मे भारी लापरवाही वर्ती गयी थी।
जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कोटे को निलम्बित कर दिया है। जिसकी जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए पूरे यमुनापार के कोटेदारों को चेतावनी दिया है कि शासन की मंशानूरूप कार्य करें।
अन्यथा शासन- प्रशासन किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगा और सख्त कार्यवाही करेगा। विषम परिस्थियो मे जँहा शासन- प्रशासन व समाजसेवी मदद कर रहे है, वही घटतौली व लापरवाही का खेल कर आम नागरिको का शोषण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें