विदिशा के कबूला में 500 बीघा गेंहू के खेत मे लगी आग, खेतो में रखे पाइप मोटर बर्तन सब जलकर हुए राख



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)लॉक डाउन मे इस वक़्त जहां फसल कटने मे देरी से किसानों को नुकसान हो रहा है, वहीं मध्यप्रदेश मे इस सीजन की सबसे बड़ी आग तहसील विदिशा के ग्राम कबूला मे लगी, जहां कुछ ही घंटों मे आग ने तांडव मचाते हुए खेतों में लहलहाती फसलों को तबाह कर दिया एक खेत में लगी आग आसपास के 25 से ज्यादा खेतों में पहुंच गई और देखते ही देखते करीब 500 बीघा क्षेत्र में लगी फसल खाक हो गई।


फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर किसी तरह काबू पाया  लेकिन तब तक किसानों की साल भर की मेहनत जलकर रख बन चुकी थी मौके पर पहुचे अधिकारियों की मानें तो करोड़ो की फसल का नुकसान हुआ है।


तहसील क्षेत्र का कबूला गांव हलाली डेम के नजदीक है  यहां सोमवार सुबह करीब 11 बजे खेतों में आग लग गई एक खेत में लगी आग ने कुछ ही देर में आसपास के करीब 25 से ज्यादा खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।


पंचायत के प्रधान सोनू मीणा ने बताया कि करीब 500 बीघा क्षेत्र में फसल को नुकसान हुआ है  हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी  आसपास के गांवों में किसानों ने पहुंचकर ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाया वहीं कुछ किसानों ने झाड़ियों के जरिए हाथों से आग बुझाई।


आग की लपटें दसे से बीस फीट ऊंची जा रही थीं करीब आधे घंटे में ही खेत के खेत काले पड़ गए  इसमें करीब 5 हजार क्विंटल फसल का नुकसान किसानों को हुआ है  सूचना लगते ही पुलिस बल के अलावा जनपद सीईओ, नायब तहसीलदार पारुल चौधरी पटवारियों के साथ पहुंची और जायजा लिया नायब तहसीलदार के अनुसार वहां कहीं भी नरवाई नहीं जल रही थी आग शाॅर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।


आगजनी में किसानों को करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है  किसानों के अनुसार करीब 500 बीघा क्षेत्र में फसल जली है  एक बीघा में दस क्विंटल अनाज पैदा होता है  आग ने 500 बीघा क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया इस हिसाब से करीब 5 हजार क्विंटल अनाज जलकर खाक हो गया।


2 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से एक करोड़ रुपये तक का नुकसान होना बताया जा रहा है हालाकि प्रशासन इसे गांव वालों का अनुमान बता रहा है  एसडीएम संजय जैने का कहना है कि पटवारियों की टीम सर्वे में लगी है, सर्वे के बाद किसानों को आरबीसी 6/4 के तहत प्रकरण बनाकर सहायता दी जाएगी।


खेतों में लगी आग से एक घर भी जल गया  गांव के नवल सिंह का मकान खेत में ही बना था, जो आग की चपेट में आ गया  घर में बिस्तर, बर्तन और अनाज जल गया  इसके अलावा एक किसान के खेत में रखे पाइप भी आग की चपेट में आ गए  ग्राम रोजगार सहायक संतोष मीणा ने बताया कि उनकी 50 बीघा फसल जल गई इसके अलावा किसान अवतार सिंह की भी करीब 50 बीघा फसल चपेट में आई है  जीआरएस के अनुसार उन्होंने प्रभावित 35 लोगों के नाम लिखे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा