विधायक संजय गुप्ता का "सम्पूर्ण राशन वितरण" कार्यक्रम शुरू

चायल कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग)बेनी राम कटरा चौराहे पर विभिन्न गांवों जैसे बसुहार, कटैनी,बैरागीपुर आदि गांव के गरीब लोगो को विधायक संजय गुप्ता द्वारा दिए गए राशन सामग्री का हुआ वितरविधायक संजय गुप्ता द्वारा भिजवाये गए राशन सामग्री को सौरभ उर्फ गोलू केसरवानी द्वारा चायल के लोगो को वितरण किया गया


राशन वितरण कार्यक्रम में मंडल महामंत्री दुर्गेश नंदन मिश्रा व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह रहे उपस्थित


गांव गांव पहुंचाया जा रहा है सम्पूर्ण राशन सामाग्री।चारो ओर इस कार्यक्रम की हो रही प्रशंसा


बेनी राम कटरा चौराहे पर विभिन्न गांवों जैसे बसुहार, कटैनी,बैरागीपुर आदि गांव के गरीब लोगो को विधायक संजय गुप्ता द्वारा दिए गए राशन सामग्री का हुआ वितरणविधायक संजय गुप्ता द्वारा भिजवाये गए राशन सामग्री को सौरभ उर्फ गोलू केसरवानी द्वारा चायल के लोगो को वितरण किया गया.


राशन वितरण कार्यक्रम में मंडल महामंत्री दुर्गेश नंदन मिश्रा व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह रहे उपस्थित


गांव गांव पहुंचाया जा रहा है सम्पूर्ण राशन सामाग्री।चारो ओर इस कार्यक्रम की हो रही प्रशंसा


चायल कौशाम्बी विधायक संजय गुप्ता का "सम्पूर्ण राशन वितरण" कार्यक्रम शुरू


राशन सामाग्री पाकर खिल उठे गरीबो के चेहरे,दिया विधायक को आशीर्वाद


बोरे में आटा, दाल, चावल, कई सब्जियां, मसाला, तेल, नमकीन,लाई, साबुन, मंजन, आदि सभी रोजमर्रा की आवश्यक चीजे रखी गई है


विधायक संजय गुप्ता के इस कार्य से गरीबो में खुशी की लहर, लोगो मे बना चर्चा का विषय


विधायक संजय गुप्ता का कार्य बहुत ही सराहनीय होता है- आम जनता


कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान समाज मे एक महानायक के रूप में उभरे है विधायक चायल.


कोरोना के चलते गरीबो के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे विधायक संजय गुप्ता


बता दे कि जिन लोगों को किसी कारणवश कोई भी सरकारी मदद प्राप्त नहीं हो रही थी उन सभी लाभार्थियों को भाजपा से चायल विधायक संजय गुप्ता द्वारा गांव गांव जाकर संपूर्ण राशन सामग्री का किट वितरण किया जा रहा है 


विधायक संजय गुप्ता द्वारा भिजवाया गया राशन समाग्री को कटरा चौराहे पर आस पास के विभिन्न गांव जैसे बसुहार, कटैनी,बैरागीपुर आदि गांव के लोगो को सौरभ उर्फ गोलू केसरवानी द्वारा गरीबो को बोरा भरा राशन सामाग्री गरीबो को प्रदान किया।


गोलू केसरवानी ने बताया कि हमने पहले गरीबो को चिन्हित कर लिस्ट बना दी थी उसके बाद विधायक संजय गुप्ता के निर्देशानुसार राशन को लोगो मे वितरण किया गया।


बता दु की लॉक डाउन के चलते कई हफ्तों से विधायक संजय गुप्ता द्वारा गांव गांव जाकर भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं।कई हज़ार लोगो को पहुंच रहा है भोजन पैकेट भी।


राशन सामाग्री पाकर खिल उठे गरीबो के चेहरे,दिया विधायक को आशीर्वाद


बोरे में आटा, दाल, चावल, कई सब्जियां, मसाला, तेल, नमकीन,लाई, साबुन, मंजन, आदि सभी रोजमर्रा की आवश्यक चीजे रखी गई है


विधायक संजय गुप्ता के इस कार्य से गरीबो में खुशी की लहर, लोगो मे बना चर्चा का विषय


विधायक संजय गुप्ता का कार्य बहुत ही सराहनीय होता है- आम जनता


कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान समाज मे एक महानायक के रूप में उभरे है विधायक संजय गुप्ता 


कोरोना के चलते गरीबो के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे विधायक संजय गुप्ता


बता दूं कि जिन लोगों को किसी कारणवश कोई भी सरकारी मदद प्राप्त नहीं हो रही थी उन सभी लाभार्थियों को भाजपा से चायल विधायक संजय गुप्ता द्वारा गांव गांव जाकर संपूर्ण राशन सामग्री का किट वितरण किया जा रहा है।


विधायक संजय गुप्ता द्वारा भिजवाया गया राशन समाग्री को कटरा चौराहे पर आस पास के विभिन्न गांव जैसे बसुहार, कटैनी,बैरागीपुर आदि गांव के लोगो को सौरभ उर्फ गोलू केसरवानी द्वारा गरीबो को बोरा भरा राशन सामाग्री गरीबो को प्रदान किया।


गोलू केसरवानी ने बताया कि हमने पहले गरीबो को चिन्हित कर लिस्ट बना दी थी उसके बाद विधायक संजय गुप्ता के निर्देशानुसार राशन को लोगो मे वितरण किया गया।


बता दु की लॉक डाउन के चलते कई हफ्तों से विधायक संजय गुप्ता द्वारा गांव गांव जाकर भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं।कई हज़ार लोगो को पहुंच रहा है भोजन पैकेट भी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में