विधान सभा शहर पश्छिमी में 5000 लोगो को वितरित की गई राहत सामग्री



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लॉकडाउन के दौरान इस महामारी से निपटने के लिए विधानसभा शहर पश्चिमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मिले यह संकल्प शहर शहर गांव गांव में वंचित,गरीब,बेसहारा,निषाद, मल्लाह, केवट एवं दिहाड़ी मजदूरों को आज सातवें दिन भी लगभग 5000 लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचाई गई।


महानगर के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण केसरवानी ने 1000 लोगों को ट्रांसपोर्ट नगर,महेंद्र नगर के दलित बस्तियों में खाद्य सामग्री, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार ने 200 लोगों को मदारीपुर गांव ,असरावल खुर्द में खाद्य सामग्री, रामलोचन साहू ने पीपल गांव,झलवा में बाहर से आए 400 मजदूरों को खाने का पैकेट, यूनाइटेड मेडिकल कालेज रावतपुरा ने 500 पैकेट,रंजन शुक्ला और कौशकी सिंह की अगुवाई में 112 राजरूपपुर, कालिंदीपुरम में चिन्हित घरों में जाकर वितरित किया।


शहर पश्चिमी में संघ सह कार्यवाह मनोज के अगुवाई में लगभग 150 लोगों को राहत सामग्री प्रदान किया।दीनानाथ कुशवाहा,फूलचन्द साहू ने 1000 गरीबों को खाद्यान्न सामग्री दिया।धनंजय सिंह पटेल ने 150 विधवा,असहाय,दिव्यांग को राहत सामग्री वितरित करवाया।


इसके अलावा ज्ञान बाबू केसरवानी, गौरव गुप्ता, अधिवक्ता अखिलेश मिश्र,पवन श्रीवास्तव,विजय मेलरोत्रा,अजय राय एडवोकेट ,प्रेमलता श्रीवास्तव, अंजनी यादव,संजय कुशवाहा,राकेश जैन,हिमांशु गौतम, आभा सिंह,किरण सिंह,पूर्व पार्षद राजू,एम कुमार,संजय द्विवेदी,महिपत सिंह पटेल,भाष्कर मिश्र ने खाद्य सामग्री के अलावा लाई ,चना, गुड़,केला आदि वितरित किया गया।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा