वर्ल्ड कप में 5 शतक लगा कर रिकार्ड बना चुके रोहित हुए बाहर, लक्ष्मण ने इस पर जताया हैरानी



स्पोर्ट्स डेस्क,(स्वतंत्र प्रयाग) क्रिकेट के लिए अवार्ड देकर नामित करने वाली लिस्ट विजडन के टॉप-5 खिलाड़ियों में किसी भी भारतीय को इस बार स्थान नहीं मिला  इस बार इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 2019 मे प्रदर्शन के लिए ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है  वहीं अब तक इस खिताब पर विराट कोहली का नाम दर्ज था लेकिन इस बार किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम टॉप फाइव मे भी नहीं होने पर लोगों को बहुत हैरानी हो रही है।


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी बहुत हैरानी जताते हुए कहा कि, इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी नहीं है जो बहुत  गंभीर बात है, अगर ऐसा नहीं है तो उनके मानक क्या हैं? भारत वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारा था, लेकिन रोहित ने टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए थे जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है  अगर आप एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने या तोड़ने वाले खिलाड़ी को इसमे शामिल नहीं करेंगे तो क्या होगा?


इस बार विजडन के टॉप-5 खिलाड़ियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन, एसेक्स के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर और एलिस पैरी को जगह मिली है महिलाओं में एलिस पैरी को यह खिताब मिला वहीं, स्टोक्स ने इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताया था उन्होंने फाइनल में नाबाद 84 और टूर्नामेंट में 465 रन बनाए थे  स्टोक्स ने 7 विकेट भी हासिल किए थे।



लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘मुझे इस फैसले से हैरानी हुई है, क्योंकि वह (रोहित) इस लिस्ट में जगह पाने के दावेदार थे मुझे लगता है जो क्रिकेट को समझते हैं वे इस बात से अचंभित होंगे कि रोहित का नाम टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं यह ठीक है कि एशेज एक बड़ी सीरीज है, लेकिन वर्ल्ड कप एशेज से भी बड़ा है।


वर्ल्ड कप में 5 शतक बनाने वाले को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है  उन्होंने सॉउथम्टन की मुश्किल पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था, जबकि उसी पिच पर अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था  रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी. रोहित का इस सूची में नाम न होना वाकई हैरान करने वाला है ’’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में