वंदना सेवा समिति द्वारा गरीबो जरूरत मंदो को वितरित की गई भोजन सामग्री
लालापुर, प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच वंदना सेवा समिति के माध्यम से से क्षेत्र के कई जरूरतमंद गरीब गरीब परिवार के लोगों के बीच करीब 100 पैकट राहत(भोजन) सामग्री बांटी गई।
जिसमें दाल ,चावल, नमक,आंटा व घरेलू उपयोग की चीजे रहीं।समिति के तरफ से अनुज कुमार सिंह ने लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर सजग रहने के उपाय भी बताए।
उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी सबसे महत्वपूर्ण उपाय है,इसके साथ ही साथ पौष्टिक भोजन लेना विटामिन सी के कमी को संतरा,निबू आदि के माध्यम से पूरी करना और समय-समय पर साबुन से हांथ धोना,मुँह में मास्क या गमछा बांधना व सेनेटाइजर के प्रयोग के बारे में बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें