उत्तराखंड में अब तक लॉकडाउन का उलंघन करने पर 2112 मुकदमे हुए दर्ज , 9320 लोग हुए गिरफ्तार



देहरादून,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर तैनात है  वहीं, कई जगह लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं इसके चलते शुक्रवार को प्रदेश में कुल 42 मुकदमे दर्ज किए गए हैं वहीं, 327 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।


पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है  लेकिन लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं  ऐसे में पुलिस विभाग ने प्रदेश में अब तक कुल 2,112 मुकदमे दर्ज किए हैं वहीं, 9,320 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


उन्होंने बताया कि अब तक 23360 वाहनों का चालान भी किया है इसके साथ ही 5,104 वाहन सीज किए गए हैं  करीब एक करोड़ 15 लाख का शुल्क भी वसूला गया है  उन्होंने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो रहा है  ऐसे में लोगों से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें सामूहिक नमाज पढ़ने या फिर रोजा इफ्तारी से बचें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा