उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का हुआ निधन,


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी  के पिता जी का आज सोमवार को स्वर्गवास हो गया।


 बहुत दुखद पूर्ण स्थित हम भगवान से यही आशा करते हैं की  मुख्यमंत्री जी के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के मृतक आत्मा को भगवान स्वर्ग में स्थान दे और शांति प्रदान करें।
 रविवार की शाम को भी उनकी मौत की सूचना चर्चा में आई थी जिसका बाद में खण्डन किया गया फिर बताया गया कि सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी है पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा।


94 साल की उम्र में ली उन्होंने अंतिम सांस,किडनी,लीवर की बीमारी से थे वह पीड़ित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता कुछ देर में पहुंच सकते हैं।


पिता के मौत के समय भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लखनऊ में टीम 11 के साथ कर रहे थे बैठक Covid_19 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे हैं बैठक कुछ ही देर में लखनऊ से गाजियाबाद हिंडन एयरबेस के लिए होंगे सीएम रवाना हिंडन एयरबेस से बाई रोड AIIMS जाएंगे सीएम।


CM योगी के पिता जी के निधन पर पूर्व CM अखिलेश यादव उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद विनोद सोनकर विधायक  संजय गुप्ता सहित तमाम नेताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दुःख व्यक्त  किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा