उत्तर प्रदेश के 53 जनपदों में कोरोना के अब तक 1337 केस आये सामने , 10 जिले हुए कोरोना मुक्त
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के 53 जनपदों में कोरोना के अभी तक 1337 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इस बीच सबसे खुशी की बात यह भी है कि कोरोना से 10 जिले कोरोना मुक्त भी है।उत्तर प्रदेश के 53 जनपदों से अभी तक कुल 1337 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है
जिसमे तब्लीगी जमात से संबंधित 814 केस है।
अभी तक मे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 162 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी किये गए है तथा अब तक कोरोना से 21 लोगो की मौत भी हो चुकी है।
उत्तरप्रदेश में कोरोना के अभी भी 1155 एक्टिव केस है आज पूरे प्रदेश में 153 नए केस आये है इन सबके बीच अच्छी खबर यह भी है कि प्रदेश के 10 जिले कोरोना से मुक्त भी हो चुके है । वर्तमान में प्रयागराज कौशाम्बी लखीमपुर खीरी ,पीलीभीत, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, महराजगंज, हाँथरस, बाराबंकी, में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही है यहाँ जो भी मरीज थे भी उन्हें पूर्णतः स्वस्थ कर अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें