उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अम्बेडकर जयंती पर देश तथा प्रदेश वासियो को दी   शुभकामनाएं


 
लखनऊः (स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतरत्न बाबा साहब डा० भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बाबा साहब  का  पूरा जीवन  ही एक संदेश है ।


उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है ।हम सबको उनके आदर्शों का न केवल अनुसरण करना चाहिए तथा बल्कि उसे  आत्मसात भी करना चाहिए।


उन्होंने कहा है, कि कोरोना  के दृष्टिगत आम्बेडकर जयंती पर  कोई समारोह आयोजित न किया जाए , लेकिन उनके गौरव  और उनकी गरिमा के अनुकूल  उन्हें  सम्मान देते हुए 14 अप्रैल को  उनकी प्रतिमा , चित्र पर  सामाजिक दूरी बनाये  रखते हुए माल्यार्पण, पुष्पान्जलि जरूर करे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा