उज्ज्वला उपभोक्ताओं के खाते में आने लगी सब्सिडी, बुक कर सकते है LPG सिलिंडर


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री  उज्ज्वल योजना के लाभार्थियो को मुफ्त में तीन महीने अप्रैल मई जून के सिलिंडर का पैसा खाते में भेजा जा रहा है।


 लाभार्थियो के खाते में सरकार की तरफ से चरणबद्ध तरीके से पैसा डाल रही है इस स्कीम का फायदा उन्ही लोगो को मिल रहा है।
 


जिन्होंने खुद को इस योजना में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है खाते में आये पैसे का उपयोग सिलेंडर ले कर आने बाले व्यक्ति  को दे कर ही किया जाएगा । 
इस योजना के तहत प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहक को सिलिंडर लेकर आने वाले  को रसीद के हिसाब से ही पूरा पैसा देना है।
 


इस योजना के जिन उपभोक्ताओं ने पैसा आने के पहले अगर सिलिंडर भरवा लिया है ऐसे उपभोक्ता 15 दिन के अंतराल के बाद फ्री में गैस सिलिंडर की बुकिंग कर सकते है। 


किन्तु लोगो के मन मे  आएगा कि पैसा तो आ चुका है  अब गैस की बुकिंग कैसे करे इसके लिए सिंपल तरीका है आप बड़ी ही आसानी से अपना गैस बुक कर सकते है।
 


कोई भी ग्राहक आइवीआरयस के तहत गैस सिलिंडर बुक कर सकते है मान  लो ग्राहक चेन्नई का रहने वाला है तो उसको सबसे पहले8124024365 पर कल करना होगा।
 ये नंबर अलग अलग राज्यो के अलग अलग होते है इसके बाद ग्राहक को अपने राज्य का यस टी डी कोड और डिस्ट्रीब्यूटर का फोन दर्ज करना होगा।
 


उदाहरण के लिए चेन्नई के उपभोक्ता को चेन्नई का यस टी डी कोड044 दर्ज करना होगा और उसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर इसके पहचान के बाद काल करने  वाले  को उपभोक्ता नंबर देना होगा उपभोक्ता को वर्णमाला को छोड़कर अंक दर्ज करना होगा उदाहरण के तौर पर ग्राहक की आई डी ए 56789 तो उसे 56789 डायल करना होगा जैसे ही आपका उपभोक्ता नंबर आई वी आर यस द्वारा मेनी हो जाएगा।
 


तो उसके तुरंत बाद रिफिल तथा अन्य सूचना के संबंध में पूछा जाएगा उसके लिए रिफिल बुक करने का विकल्प चुनना होगा इसके बाद आपके पते  पर सिलिंडर पहुँचा दिया जाएगा। फिर आपको पैसे का भुगतान करना पड़ेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में