ट्वीटर के सीईओ जैक डोरशी ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद देने का किया ऐलान



वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए देश-विदेश की बड़ी हस्तियां दान दे रही हैं  इसी कड़ी में माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने कोरोना जंग के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।


डॉर्सी अपनी संपत्ति का करीब 28 हिस्सा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया है उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी करके इसका ऐलान किया डॉर्सी ने स्टार्ट स्मॉल फाउंडेशन को अपनी संपत्ति का 28 फीसदी हिस्सा यानि 7500 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया है।


उन्होंने आगे लिखा कि इस पूरे फंड को कैसे खर्च किया जा रहा है इसकी ट्रेकिंग भी दुनिया के किसी कोने में मौजूद कोई भी शख्स कर सकेगा  इसके लिए जैक ने एक लिंक भी साझा किया है जिसमें एक फंड के हिसाब की शीट साझा की गई है ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने कहा कि महामारी खत्म होने पर इस फंड का उपयोग बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए किया जाएगा।


अमेरिका में कोरोना वायरस के आंकड़ें 


बता दें की अमेरिका में कोरोना वाइरस के संक्रमण से बढ्ने वाले मरीजों की संख्या 434,927 हो गई है जिसमें से 31,935 लोगों की संख्या की बढ़ोत्तरी आज हुई हैं वहीं अमेरिका में 14,788 लोगों की इससे मौत हो चुकी है तो 22,891 लोगों ने रिकवर किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न