टीवी ऐक्टर अर्जुन बिजलानी ने कहा, मेरा सपना था कि सभी समस्याएं मई तक ठीक हो जाएंगी, किन्तु ऐसा.....



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये देश में लॉकडाउन को अब इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है पीएम मोदी के 'लॉकडाउन 2' की घोषणा का सभी ने दिल से स्वागत किया  टीवी ऐक्टर अर्जुन बिजलानी ने कहा कि उनका सपना था कि सभी समस्याएं मई तक ठीक हो जाएं।


और अब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ जाने से उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा उन्होंने आगे लिखा, 'लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है हम मजबूत बने रहेंगे  प्लीज घर पर रहें और क्वॉरंटीन फॉलो करें  उन सभी लोगों को मेरा सैल्यूट जो इस महामारी से लड़ रहे हैं।


वहीं रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने भी देश के नाम एक वीडियो जारी किया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की  ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की कि वे घर ही रहें और अपने लिए खुद फाइट करें।


मनीष पॉल से लेकर सुरभि चंदना और अन्य सेलेब्स ने भी 3 मई तक बढ़े लॉकडाउन का सपॉर्ट किया  बता दें देश में अबतक कोरोना वाइरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,776 हो गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा