टीम उम्मीद लोगो की बनी उम्मीद, भोजन वितरित करने के साथ साथ पुलिस तथा मीडिया, स्वास्थ्य कर्मियो को किया सम्मानित
शंकरगढ़,(स्वतंत्र प्रयाग),कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन के कारण क्षेत्र में उत्पन्न हुई भुखमरी तथा अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों ने टीम उम्मीद नामक एक टीम का गठन किया जिसमें लगातार 25 वें दिन जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
टीम की तरफ से लोगों की सेवा में 24 घंटे लगे डाक्टरों, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तथा अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों को जन-जन तक पहुंचाने वाले पत्रकार गणों का सम्मान किया गया।
उम्मीद टीम के अध्यक्ष तथा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शंकरगढ़ सुशील पांडेय ने कहा कि मानव सेवा ही इस टीम का उद्देश्य है। हम लोग लगातार 25 दिन से जरूरत मंदो को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं, जिसमें टीम के सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं। टीम के संरक्षक मसुरियादीन वर्मा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा तथा अध्यक्ष सुशील पांडेय की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों व पत्रकारों का सम्मान किया गया।
टीम की तरफ से इन सभी लोगों का समाज सेवा और समर्पण को सराहा गया इस बीच सोशल डिस्टेसिंग भी का पूरा ख्याल रखा गया, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप पटेल, सोमनाथ वर्मा सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे। लोगों ने टीम उम्मीद के कार्यों तथा टीम उम्मीद के रोहित केसरवानी छाया मेडिकल, सतीश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, मनोज पांडे, कौशल कुमार जैन, रोहित केसरवानी, आचार्य विकास द्विवेदी, आलोक पति त्रिपाठी, हेमराज जादूगर, गगन वर्मा, सौरभ वर्मा, दीपेंद्र, हिमांशु केसरवानी आदि लोगों के कार्यों की प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें