सोनू सूद रमजान के दौरान मुम्बई के 25000  प्रवासी लोगो को कराएंगे भोजन



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)अभिनेता सोनू सूद ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान मुंबई में रोजाना 25,000 से अधिक प्रवासियों को भोजन किट प्रदान करने का फैसला किया है  रमजान गुरुवार से शुरू हो गया  सोनू ने कहा, “समय आज इतना बहुत मुश्किल है तो हममें से प्रत्येक के लिए एक-दूसरे के लिए खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है।


इस पहल के माध्यम से, मैं उन सभी की मदद करूंगा जो इस अवधि के दौरान रोजा रखेंगे और हम विशेष भोजन किट प्रदान करेंगे ताकि वे पूरा दिन रोजा रखने के बाद भूखे न रहें ” इस पहल से उन प्रवासियों को मदद राहत मिलेगी, जो बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे दूर स्थानों से आए हैं।


इससे पहले, सोनू ने जरूरतमंदों की मदद के लिए राशन अभियान शुरू किया था  अपने दिवंगत पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर शक्ति अन्नदानम नामक पहल के तहत सोनू का मकसद मुंबई में रोजाना 45,000 से अधिक लोगों को खाना खिलाना है उन्होंने जुहू स्थित अपने होटल को डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ऑफर किया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में