सोनभद्र के रेनुकूट के 35 वर्षीय युवक ने अपने ही तीन मंजिला बिल्डिंग से कूदकर किया खुदकुशी



सोनभद्र,(स्वतंत्र प्रयाग) सोनभद्र  रेणुकूट चौकी क्षेत्र में निजी कंपनी में कार्यरत अपने ही घर के 3 मंजिले बिल्डिंग से एक व्यक्ति ने कूदकर खुदकुशी कर ली  देखते-देखते आसपास के लोगों में कोहराम मच गया मृतक का नाम तरुण सिंह (35 वर्ष) पुत्र  अरविंद सिंह जूनियर 424 में रहते हैं।


स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के हिंडाल्को आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को 3 मंजिल इमारत से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसके कारणों का पता नहीं चल सका था।


रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के हिंडालको में कार्यरत अरविंद कंपनी के आवासीय परिसर के दूसरे तल पर जूनियर 424 में परिवार सहित रहते हैं इनके तीन संतानों में सबसे बड़ा बेटा 35 वर्षीय तरुण कुमार सिंह शुक्रवार की दोपहर में कमरे की बालकनी अचानक कूद गया।


इस दौरान उसके सिर पर गंभीर चोटे आई घटना के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया  मृतक मझली पट्टी, तहसील सदर मिर्जापुर का मूल निवासी बताया गया है  पिपरी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी के मुताबिक मृतक के पिता अरविंद सिंह का कहना है कि अरुण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।


इसी कारण कमरे के बालकनी से नीचे कूद गया  बताया कि सिर में गंभीर चोट व रक्तस्राव की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है  मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था तथा उसकी शादी भी हो चुकी है  उसका डेढ़ वर्ष का एक पुत्र भी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा