सिविलडिफेंस के लोग कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर समय रहते है तैयार : दुकान जी


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), देश मे फैले कोरोना जैसे महामारी वायरस को देखते हुए सिविल डिफेन्स प्रयागराज के नौजवान व  स्वयंसेवक इस  महामारी से निपटने के लिए शहर के नियन्त्रक जिलाधिकारी के आदेशानुसार सिविल डिफेन्स के  कार्यालय मे जो आदेश आते है।
 


उसे उपनियन्त्रक चिफ वार्डेन द्वारा सबको सूचना दि जाती है उसके उपरांत सिविल डिफेन्स के जवान उस कार्य को बाखुबी निभाते है।
चाहे शहर में बडे त्योहार हो या कोई आपदा हो सुचना मिलते ही वो उस स्थान पर उपस्थित हो जाते।
 


जैसे आज देश में कोरोना जैसे महामारी का प्रकोप हैं इसमे सिविल डिफेन्स नियन्त्रक जिलाधिकारी उपनियन्त्रक चीफ वार्डेन के आदेशानुसार पूरे शहर मे लाक डाउन मे स्वयंसेवक जवान दिन रात प्रशासन के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर पूरा सहयोग करने में लगी है।
 


जो लोग लाक डाउन मे घर से बाहर नहीं निकल रहे कुछ गरिब है कुछ रोज कमा कर खाने वाले हैं।
 आज इस कोरोना के कारण परेशानी मे है उनकी मदद करना और इस कोरोना से कैसे बचे उसके लिये लोगो को जागरूक करना।
 


शासन  प्रसासन द्वारा लोगों के सहयोग मे सिविल डिफेन्स का जवान पूरा जिम्मेदारी के साथ उनका सहयोग करना चाहे वो खाना पहुचाने मे हो दवा लाने मे जैसी जिम्मेदारी दी जाती उसे अपनी डियूटी समझ कर निभाते है।
और आदेशों का पालन करते हैं और लोगों को जागरूक करतें हैं  आप घर मे सुरक्षित रहे हम आपके सहयोग के लिए बाहर  है किसी को कोई जरूरत हो हमे बताये।
 


हम पूरा करेगे बस आप शासन  प्रशासन  के दिये गये आदेशों का पालन करे और सावधानी बरते सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी,स्टाफ आफिसर रवि दिवेदी,प्रमोद भारतीया,पोस्ट वारडेन आशीष बाजपेयी,आई सी ओ सुधिर द्विवेदी, के अलावा पूरे शहर मे सिविल डिफेन्स के पोस्ट के जवान पुरी मुस्तैदी से  अपनी अपनी डियूटि बाखूबी निभा रहे।
 



पोस्ट 10 के स्वयसेवक डिप्टी पोस्ट वारडेन  सुभाष वैश्य, भरत निषाद, कासिनाथ सोनकर, शिशिर चन्द्र श्रीवास्तव, निलम निषाद,विनय अरोरा, अतूल कुशवाहा,सर्वेश कुमार त्रिपाठी, राजेश पाठक, क्रिष्ण कुमार पाठक, दिप चन्द,नितिन सोनी,सत्य जित,अनिल शुक्ला,राम जी पाण्डेय,सोनू निषाद ये सब स्वंयसेवक पूरे


दारागज,मोरी,बक्शी, मलिन बस्ती,झोपड़ पट्टी,रोज सुबह शाम लोगों द्वारा लाये गये सामग्री पार्टी द्वारा लाये गये भोजन पैकेटों को लोगों के घरों तक पहुचाना फूटपाथ पर दारागंज स्टेशन पर चलते हुए राहगीरों को पैकेट देना भोजन कराना अपनी डियूटी रोज बाखुबी निभा रहे है।


वही सिविल डिफेन्स के ए डी सी राकेश तिवारी निरिक्षण के साथ-साथ फोन द्वारा समय समय पर स्वयंसेवकों का उत्साह बढाते है और  पोस्ट वारडेन दुकानजी की लाक डाउन मे घर के अन्दर रहनें वाले लोगों को कहते की कोई दिक्कत हो तो इस नम्बर पर सम्पर्क करे 
आशीष बाजपेयी 9935964730, सुभाष वैश्य 9415847684,रवि द्विवेदी 8707614512, भरत निषाद 9305998285,


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा