सिविल लाइन में भटकता हुआ मिला फ्रांसीसी पर्यटक पुलिस ने पकड़कर किया स्वास्थ्य टीम के हवाले

 



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) फ्रांस से भारत भ्रमण पर आया एक पर्यटक लुडोविक लॉकडाउन में फंस गया।
 पुलिस ने हंडिया से पर्यटक, गाइड और ड्राइवर को पकड़ा  पुलिस तीनों को थाने लाई और मुकदमा दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया। 
मगर पर्यटक फिर उनके हाथ से निकल कर भटकने लगा तो पुलिस ने दोबारा पकड़ा।


 


सीओ सिविल लाइंस बीएन सिंह ने बताया कि लुडोविक फ्रांस से पिछले साल 18 सितंबर को आया उसके पास 17 सितंबर का पर्यटक वीजा है 22 मार्च को वह गाइड संतोष पटेल के साथ कौशांबी में बौद्ध स्थल गया तभी लॉकडाउन लागू हो गया। 


तबसे संतोष उसे धूमनगंज में अपने घर में रखे था, शुक्रवार को वह पर्यटक को वाराणसी के होटल में ठहराने के लिए घर से कार से निकला  लेकिन हंडिया पहुंचने तक होटल से फोन आया किसी टूरिस्ट को कमरा नहीं देेंगे। ऐसे में फिर प्रयागराज लौटने लगे।
 


लौटते वक्त ड्राइवर राजकुमार राय, गाइड सुभाष और पर्यटक लुडोविक हंडिया में एक ढाबा के सामने रुके। तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया  फिर तीनों को एसआरएन ले जाकर जांच की गई  बाद में पर्यटक अस्‍पताल से निकलकर सिविल लाइंस आ गया तो उसे पुलिस पकड़ ले गई और जार्जटाउन स्थित कुंदन गेस्ट हाउस के एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में