सिविल डिफेंस के लोग गरीबो के घरों तक पहुच रहे है कढ़ी चावल पूड़ी सब्जी :दुकान जी
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), पूरे शहर मे लगे लाक डाउन मे सिर्फ जिधर देखिये कही पूडी सब्जी बन रही कही कढी चावल कही कोई खाना पैकेट लेकर लोगों बाट रहे।
कही फल बिस्कूट पूरे शहर के नागरिक गण चाह रहै ऐसे महामारी मे जो गरीब है किसी के पास पैसा नहीं राशन नही बस कोई भूखे पेट न रहे कुछ करना चाहतें हैं मदद घरो से निकल नही पा रहे।
शहर मे सिर्फ़ पुलिस या सिविल डिफेन्स के स्वयसेवक ही नजर आ रहे उन्ही के माध्यम से लोगों तक भोजन खाद्य सामग्री पहुचवा रहे ये जवाब सिपाही सासन प्रसासन से कन्धा मिला कर हर वो कार्य कर रहे हैं।
इस महामारी मे सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन होने के नाते दिनभर फोन आते हैं ये दवा पहुंचा दे ये भोजन पहुंचा दे बस हमारे स्वयसेवको को जैसे कोई सूचना देता वो अपने दायित्व को बाखुबी निभाते है।
चाहे शहर के कोई कोने की खबर मिले सभी सिविल डिफेन्स के स्वयसेवक अपने दायित्व को निभाने रहे सिविल डिफेन्स के उपनियन्त्रक चिफ वार्डेन ए डी सी सभी अधिकारी पूरे शहर मे डियूटी पर तैनात स्वयसेवको को घूम घूम कर हौसला अफजाई करते है।
जिससे लोगों का मनोबल बना रहे जो भी सूचना मिलती उसे करते स्टाफ आफिसर रवि दिवेदी को हमारे पास राजस्थान में फंसे एक सज्जन का फोन आया वो लाक डाउन मे फस गये।
झूसी स्थित उनके घर पर गिरने से पैर टूट गया डाक्टर ने कहा वाकर से पकड़ कर चलाओ घर पर 16 सोलह साल का लडका अकेले सूचना मिलने पर हमने रवि दिवेदी से कहा राजस्थान से दुकानजी ने पता पूछा फिर रवि दिवेदी प्रमोद भारतीया के साथ वाकर ले के आये उनके घर एल आई जी कालोनी पहुचाये उन्होंने धन्यवाद दिया ये सिविल डिफेन्स के जवान ऐसे हर कार्य मे सहयोग करने की भावना से लगे रहते है स्वंयसेवक के परिवार से फोन आया दुकानजी ईस महामारी मे दिनभर हमारा लडका लगा रहता है।
मना करो नही जाना तो लड़के का जवाब माता जी पिता जी मानव सेवा ही धर्म है तभी सिविल डिफेन्स मे भर्ती हुआ ये विचार धारा है लोगों के मन मे लगता है सिविल डिफेन्स का हम लोगों को घर से न निकले सावधानी बरते आपको जो जरूरत है सिविल डिफेन्स आपके सहयोग सेवा के लिये हमेशा तत्पर है
पोस्ट 10 के स्वयसेवक डिप्टी पोस्ट वारडेन सुभाष वैश्य, भरत निषाद, कासिनाथ सोनकर, शिशिर चन्द्र श्रीवास्तव, निलम निषाद,विनय अरोरा, अतूल कुशवाहा,सर्वेश कुमार त्रिपाठी, राजेश पाठक, क्रिष्ण कुमार पाठक, दिप चन्द,नितिन सोनी,सत्य जित,अनिल शुक्ला,राम जी पाण्डेय,सोनू निषाद ये सब स्वंयसेवक पूरे दारागज,मोरी,बक्शी, मलिन बस्ती,झोपड़ पट्टी,रोज सुबह शाम लोगों द्वारा लाये गये सामग्री पार्टी द्वारा लाये गये भोजन पैकेटों को लोगों के घरों तक पहुचाना फूटपाथ पर दारागंज स्टेशन पर चलते हुए राहगीरों को पैकेट देना भोजन कराना अपनी डियूटी रोज बाखुबी निभा रहे है।
और सभी से कहते है आपको कोई परेशानी दिक्कत हो तो ईस नम्बर पर तत्काल सूचित करे पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी 9919144420,
पोस्ट वारडेन आशिशा बाजपेयी 9935964730, डिप्टी पोस्ट वारडेन सुभाष वैश्य, 9415847684,रवि द्विवेदी 8707614512, भरत निषाद 9305998285, निलम निषाद 9235249169 पर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें