सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए, सरकार ने एक जून तक बढ़ाया लॉकडाउन



सिंगापुर,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सिंगापुर सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 4 हफ्ते और आगे बढ़ा दी है देश के प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर मे लॉकडाउन की अवधि चार हफ्ते बढ़ा दी गई है।


अब यहां 1 जून तक लॉकडाउन रहेगा इससे पहले देश में स्कूल और ज्यादातर कार्यस्थलों को 7 अप्रैल से 4 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई थी प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग ने मंगलवार को अपने नागरिकों से सख्त प्रतिबंधों का पालन करने और एक-दूसरे की मदद करने का आग्रह किया है।


बता दें कि देश में सीओवीआईडी ​​-19 के 1,111 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें से अधिकांश डॉर्मिटरी में रहने वाले विदेशी श्रमिकों शमालि हैं इसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 9,125 तक पहुंच गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा