सिंगापुर में 191 केस नए कोरोना पॉजिटिव,इसमें 51 भारतीय नागरिक



सिंगापुर,(स्वतंत्र प्रयाग)सिंगापुर में काम करनेवाले 51 भारतीय नागरिक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जो कि सिंगापुर में शनिवार को रिपोर्ट हुए 191 नए कोरोना वायरस मामलों में शामिल हैं  इसके बाद यहां कोरोना वायरस के रोगियों की कुल संख्या 2,299 हो गई है।


ये सभी भारतीय यहां काम करते हैं एक कमरे में कई-कई लोग रहते हैं जिससे उनमें कोरोना संक्रमण तेजी से रहा है  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर के एक 90 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुई जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई।


अब यहां कोरोनावायरस के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 8 हो गई है कहा गया है कि इन सभी 191 नए रोगियों में यह संक्रमण स्थानीय स्‍तर पर फैला है इसके अलावा 51 भारतीयों में भी यह संक्रमण विदेशी श्रमिकों के साथ डोरमेटरी में रहने के कारण फैला है।


डोरमेटरी से पहला मामला 29 मार्च को सामने आया था  वहीं, अस्पताल में भर्ती 943 में से 31 मरीज आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है  मंत्रालय ने कहा कि पैंतीस रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है या उन्‍हें शनिवार तक सामुदायिक आइसोलेशन सेंटर्स में रखा गया है।


कुल मिलाकर अब तक 528 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं  इसके अलावा, 14 मामले भारतीय मूल के मेगा स्टोर मुस्तफा सेन्‍टर से जुड़े हैं यहां से कुल 78 मामले सामने आने के कारण इसे क्लस्टर घोषित कर दिया गया है और डिसइंफेक्शन के लिए इस स्टोर को बंद कर दिया गया है।


स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिंगापुर के अधिकारी डोरमेटरी में रहनेवाले लोगों को अन्य आवासों में रखने की योजना बना रहे है  इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं  इसके लिए खाली पडे़ हाउसिंग डेवलपमेंट बोर्ड के फ्लैट और सेना द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा