शिवराज मंत्रिमंडल में पुनःशामिल हुए  नरोत्तम मिश्रा , आइये जाने कैसा रहा उनका राजनैतिक सफर



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का गठन जारी है भाजपा खेमे से तीन और ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से दो मंत्री होंगे भाजपा से वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह और कमल पटेल मंत्री होंगे, जबकि सिंधिया ने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री बनाए जाने पर सहमति दी है।



मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने में जिन लोगों का अहम रोल रहा है उनमें नरोत्तम मिश्रा का नाम भी शामिल है  भाजपा के कद्दावर नेता मिश्रा पहले भी शिवराज सरकार के दौरान महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे हैं।


माना जा रहा है कि उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी जा सकती है  वे पहले भी इस विभाग के मंत्री रह चुके हैं मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वे जल्द ही जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।


ऐसा रहा है नरोत्तम मिश्रा का राजनीतिक सफर


दतिया विधानसभा सीट से छठवीं बार विधायक बने नरोत्तम मिश्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का सबसे खास चेहरा हैं मध्य प्रदेश में इसके पहले रही भाजपा सरकार के दौरान वे जनसंपर्क मंत्री रहे थे  नरोत्तम मिश्रा के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1977 में हुई जब वे पहली बार ग्वालियर में छात्र संघ के सचिव बने।


1990 में वे पहली बार विधायक बने और 1998 में उन्हें उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भी मिला  इस दौरान वे भाजपा विधायक दल के सचेतक और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य भी रहे  2003 में सरकार में वे विधि एवं विधायी कार्य, संसदीय कार्य, सहकारिता, स्कूल शिक्षा मंत्री, नगरीय शासन एवं विकास में अलग-अलग समय पर मंत्री रहे।


इस दौरान उन्हें उत्कृष्ट मंत्री का पुरस्कार भी मिला इसके बाद 2008 में बनी सरकार में वे लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य, आवास और पर्यावरण मंत्री रहे  2013 में फिर वे लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, ससंदीय कार्य, जल संसधान और जनसंपर्क मंत्री रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा