शिवराज मंत्रिमंडल का होगा आज गठन , दोपहर 12 बजे लेंगे शपथ



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) मध्य प्रदेश में आज शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं  शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद से कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण मंत्रिमंडल गठन नहीं हो सका था।


 


बहरहाल, मंगलवार को होने वाले शपथग्रहण में कैबिनेट के पांच मंत्रियों को राज्यपाल लालजी टंडन शपथ दिलवाएंगे  जो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, उनमें शामिल हैं- डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह गज, तुलसी सिलवट और गोविंद सिंह राजपूत।


 


तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं, जिन्होंने बीते दिनों कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दाम थामा और इसी कारण कमलनाथ सरकार गिर गई थी जानिए तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के बारे में –


 


कौन है तुलसी राम सिलावट


तुलसी राम सिलावट का जन्म 05 नवंबर 1954 को मध्य प्रदेश के ग्राम पिवडाय, जिला इंदौर में हुआ था  स्व. श्री ठाकुरदीन सिलावट के पुत्र तुलसी सिलावट ने राजनीति शास्त्र से एमए किया है उनका परिवार खेती करता है  सिलावट वर्ष 1977-78 एवं 1978-79 में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के छात्र संघ अध्यक्ष रहे।


 


इसके बाद 1978-79 एवं 1980-81 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे सिलावट 1982 में नगर निगम इंदौर के पार्षद बने  वर्ष 1985 में आठवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए एवं संसदीय सचिव रहे  वे वर्ष 1995 में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने  सिलावट वर्ष 1998 से 2003 में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष रहे।


 


इसके बाद अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं दिसंबर 2007 के उप चुनाव में बारहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए वे वर्ष 2008 में तीसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में सिलावट साँवेर (अजा) विधानसभा से चौथी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए  25 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री कमल नाथ के मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे।


कौन है गोविंद सिंह राजपूत


गोविन्द सिंह राजपूत का जन्म 1 जुलाई, 1961 को सागर में हुआ. दो पुत्र और एक पुत्री के पिता राजपूत के पिता स्‍वर्गीय श्री वीरसिंह राजपूत हैं इनके परिवार का व्यवसाय भी कृषि है  राजपूत मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे।


वर्ष 2002 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया वर्ष 2003 में बारहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और कांग्रेस विधायक दल के सचेतक और प्राक्कलन, याचिका एवं सरकारी उपक्रम समिति के सदस्य रहे वर्ष 2008 में दूसरी बार और वर्ष 2018 में तीसरी बार सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए  इन्हें भी कमल नाथ मंत्रिमंडल में स्थान मिला था।


कौन है डॉ. नरोत्तम मिश्रा  


डॉ. नरोत्तम मिश्रा का जन्म 15 अप्रेल, 1960 को ग्वालियर में हुआ था डॉ. शिवदत्त मिश्रा के पुत्र डॉ. नरोत्तम मिश्रा एम.ए., पी.एच.डी. हैं कविता में उनकी विशेष अभिरुचि हैं  डॉ. मिश्रा का मुख्य व्यवसाय कृषि है डॉ. नरोत्तम मिश्रा वर्ष 1977-78 में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के छात्रसंघ के सचिव एवं सन् 1978-80 में म.प्र.भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे।


  डॉ. मिश्रा वर्ष 1985-87 में म.प्र. भाजपा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे वे वर्ष 1990 में नवम विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए तथा लोक लेखा समिति के सदस्य रहे  डॉ. मिश्रा वर्ष 1990 में विधान सभा में सचेतक भी रहे डॉ. नरोत्तम मिश्रा वर्ष 1998 तथा 2003 में विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए  डॉ. नरोत्तम मिश्रा को एक जून, 2005 को मुख्यमंत्री  बाबूलाल गौर के मंत्रिमण्डल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया।


डॉ. मिश्रा को 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया डॉ. नरोत्तम मिश्रा को 28 अक्टूबर 2009 को पुनः शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलवाई गयी डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र से चतुर्दश विधानसभा के सदस्य चुने गये उन्होंने 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा