शंकरगढ़ ब्लॉक के लिपिक की रिपोर्ट आयी निगेटिव,प्रशासन ने लिया राहत की सांस

 


शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), मऊआइमा के आजमपुर मोहल्ले में किराया के मकान में रहने वाला अनवर आलम जो शंकरगढ़ विकास खण्ड में लिपिक के पद पर तैनात है, उक्त लिपिक 7 मार्च को दिल्ली गया था तथा 11 मार्च को वापस आ गया था।


जिसकी जानकारी होने पर मऊआइमा पुलिस व चिकित्सकों की टीम उसे मऊआइमा स्थित घर से हिरासत में लेकर परिवार के पांच अन्य सदस्यों को कोरेण्टाइन कर दिया था । जिनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शैलेंद्र सिंह से वार्ता करने पर उन्होंने जिले से जानकारी लेकर बताया कि सोमवार को आई लिपिक अनवर की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है । इसकी जानकारी होने पर शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र व विकास खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा