शंकरगढ़ ब्लॉक का बाबू भी तबलीगी जमात में शामिल होने गया था दिल्ली, बिना बताए कर रहा था डियूटी

 


 


शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), प्रयागराज जनपद के विकास खण्ड शंकरगढ़ में हंडिया निवासी असलम नाम का व्यक्ति  बाबू के पद पर कार्यरत था।


 तथा  तबलिगी जमात में शामिल होने दिल्ली गया हुआ था, आने के बाद किसी को भी जानकारी नही दिया था किंतु किसी के माध्यम से लोगो को जानकारी हो गई।
 इसकी सूचना पुलिस को दे दिया पुलिस तुरंत ब्लॉक कर्मियों  से पूंछ तांछ कर कवारेंटाइनन कर सभी रास्तो को सील कर दिया है।
                       


बताते चले कि असलम हंडिया का रहने वाला है तथा शंकरगढ़ विकासखण्ड में बाबू के पद पर कार्यरत था वह दिल्ली तबलीगी जमात में शामिल होने दिल्ली गया था।
 


किंतु वापस आने पर अपने ब्लॉक में कार्यरत किसी भी कर्मचारी या साथी से इसकी भनक तक नही लगने दिया किन्तु किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दिया पुलिस तुरंत हरकत में आई ब्लॉक पहुचकर असलम से पूंछ तांछ कर आगे की कार्यवाही करते हुए।


सभी को कवारेंटाइन करने में जुट गई है असलम से मिलने वालो  को कवारेंटाइन कराकर घरों में रहने की सलाह दिया तथा असलम के अगले बगल के रास्तो को सील कर दिया है। 
पुलिस बल आने जाने वालो  पर सख्ती बरतने लगी है।
 प्राप्त विवरण के अनुसार लोहगरा गाँव की एक लड़की जो बतौर बाबू के पद पर शंकरगढ़ ब्लॉक में कार्यरत थी पुलिस उसको तथा परिवार वालो  को कवारेंटाइन करके घर को सील किया है।
 


तथा असलम से मिलने वालो  की पहचान की जा रही है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा