शहर पश्छिमी में स्थापित हेल्प लाइन द्वारा खबर मिलने पर उपजिलाधिकारी सदर ने नायब तहसीलदार सदर को ग्रामभीखपुर राशन वितरण की जांच के लिए भेजा



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), ग्राम पंचायत भीखपुर मेड़वारा में कोटेदार अनीता पत्नी कल्लू पासी जो अनुसूचित जाति की महिला हैं जिनको कोटा का लाइसेन्स दिया गया किन्तु गल्ला व राशन का वितरण जकी अहमद पुत्र वशी अहमद द्वारा अपने घर में राशन व गल्ला ले जाकर अपने मनमाने तरीका से वितरण करने गांव के बहुत से गरीब व असहाय लोगो को राशन न मिलने तथा गांव के लोगों ने दबंग व शोरेपुस्त द्वारा जान से मारने की धमकी देने की खबर भाजपा कार्यकर्ता सोनू कुशवाहा ने शहर पश्चिमी में स्थापित हेल्पलाइन में देते ही एसडीएम सदर ने संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार सदर को मौके पर भेजा।


हेल्पलाइन में 562 काल में से ज्यादातर राशन वितरण तथा राशन कार्ड में नाम कटने और जिन लोगों राशन कार्ड हेतु फार्म भर नाम न आने पर शिकायतें दर्ज कराई। 


जो प्रमुखरूप से नेहरू पार्क,भोला का पुरवा से शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि नेहरू पार्क के पास पानी टंकी से मेन रोड पर जाने वाले पाइप में लीकेज है। काफी पानी बह रहा है।
 इसकी वजह से घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।पीडीए वीसी एवं नगर आयुक्त से


राजरूपपुर,कालिंदीपुरम,चौपटका,आनंदपुरम में सैनिटाइजेसन करवाने की मांग किया।गयासुद्दीन के खुशहाल सिंह ने बताया है कि ट्रिपल आईटी चौराहा से लेफ्ट साइड लगभग 12 से 15 परिवार के पास राशन नहीं है।जसवंत बिला के सामने जीटी रोड पर आज लगभग 3 महीने से पाइपलाइन कहीं फटी हुई है निरंतर पानी बहने की खबर बताया।सीएटीसी बमरौली के अंदर 22 मजदूर मजदूर फंसे हुए हैं उनमें से एक राजेश कुमार ने फोन किया था राशन खत्म है पैसा भी खत्म है।


नामित पार्षद विजय मेलरोत्रा ने बताया कि 1अप्रैल से 15 अप्रैल तक जो भी नए राशन कार्ड या नई यूनिट के फॉर्म भरे गए हैं ।उनका अभी शासन से अनुमोदन नही आया है।संभावना है कि आज या कल शाम तक आ जायेगी तो उनको भी राशन मिलने लगेगा।धैर्य बनाये रखें। शहर पश्चिमी के हर पात्र व गरीब को राशन मिलने की सुविधा मिलेगी।


भाजपा नेता पंकज सिंह ने मनौरी गांव,बीजेपी नेता प्रेम नारायणन केसरवानी,आंनद सिंह एवं प्रदीप केसरवानी (सीबू) ने 675 लोगों का पूड़ी सब्जी कंधईपुर,अबुबकरपुर,सुलेमसरायं मछली बाजार के सामने जुग्गी झोपड़ी में वितरण के अलावा फोन आने गिरजाघर,पोस्ट आफिस के पास सड़कों के किनारे रहने वालों को भी पैकेट दिया।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा