शाहरूख खान के  नेक काम को देखकर सरकार ने मैसेज करके कहा शुक्रिया



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया जद्दोजहद कर रही है  ऐसे में हर कोई अपनी तरफ से इस लड़ाई में योगदान देने की कोशिश कर रहा है  बॉलिवुड सिलेब्स ने भी अपनी तिजोरी खोल दी है शाहरुख खान अपने डोनेशंस के लिए चर्चा में थे ही, अब उन्होंने कुछ मेसेज ट्वीट किए हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं।


बीते दिनों शाहरुख खान ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कई जगह डोनेशंस दिए  साथ ही BMC (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) को अपने अपने ऑफिस की 4 मंजिला ऑफिस की बिल्डंग भी ऑफर की ताकि वहां क्वॉरंटीन के लिए जगह बनाई जा सके।


उनके डोनेशन के बाद राज्य सरकारों और बीएमसी ने उनको शुक्रिया ट्वीट किया तो शाहरुख ने दिल जीतने वाले जवाब दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कोलकाता की सीएम ममता बनर्जी और बीएमसी को जवाब दिए  शाहरुख के जवाब से उनका हर राज्य से कनेक्शन दिखाई दिया इतना ही नहीं उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से भी एक ट्वीट है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न