सेल्फी भेजकर लगानी होगी हाजरी , तभी हो पायेगा राशन वितरण



रामनगर, बाराबंकी,(स्वतंत्र प्रयाग) पहली मई से राशन वितरण कराने के लिए पूर्ति बिभाग तैयार है  इस बार जिन पर्यवेक्षणीय अधिकारियों व कर्मचारियों की डियूटी राशन वितरण करवाने में लगी है वे  वितरण के सभी दिनों में अपनी उपस्थित की सेल्फी पूर्ति निरीक्षक को भेजेंगे जंहा से सेल्फी नही आई  वँहा कार्यवाही होगी।


लाक डाउन अवधि  में पूर्ति बिभाग द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए करीब पांच हजार  गरीबों के राशन कार्ड बनाए गए जिसमें दो सौ के करीब नगर पंचायत रामनगर के हैं इन सभी को राशन  भी दिलवाया गया है  विभाग  अब पहली मई से होने वाले राशन वितरण  की तैयारी पूरी कर चुका है और  पर्यवेक्षणीय अधिकारी भी तैनात  कर दिए हैं।


गरीब मजदूरों को भी मिलेगा राशन : सप्लाई इंस्पेक्टर रामनगर प्रभाष त्रिपाठी ने फर्जी व डबल तिबल दर्ज नामों पर होमवर्क कर उनके  यूनिट काटे और उनकी जगह पात्र गरीबों व जाबकार्ड धारकों के  राशन कार्ड बनाए कोरोना महामारी में  जब सरकार द्वारा  गरीब रिक्शा, ठेलिया चालकों , जाबकार्ड मजदूरों के राशन कार्ड बनाए जाने का आदेश दिया तो उस समय  आवेदन ऑनलाइन करवाना कठिन कार्य था।


जन सेवा केंद्र बन्द थे ऐसे में  उन्होंने एक वाटसएप नम्बर जारी कर जरूरी कागजात मंगवाकर व  जो  फार्म प्रधान,सचिव दे गए उन्हें भी स्वंय फीड करवाया उनकी सक्रियता का आलम रहा कि  पांच हजार से अधिक राशन कार्ड लाकड़ाउन अवधि में बन गए।



उसी से गरीब भी राशन पा सके लाकड़ाउन के बावजूद जनता के  खूब किए कार्य : लॉक डाउन होने के  बाद जंहा सब कार्यालय बन्द हो गए तब जनहित को प्राथमिकता देते हुए  उनका कार्यालय खुला  रहा कटे यूनिट जोड़े  व  नए कार्ड बनाए गए ताकि किसी को दिक्कत न हो शिकायत पर उन्होंने खुद जाकर समस्या समाधान करवाई।


किराना की दुकान में उचित दर पर  सामान  उपलब्ध रहे इसका उपाय भी जांच पड़ताल से करते रहे  ज्यादा दाम वसूलने वाले  दो दुकानदारों पर  मुकदमे भी दर्ज करवाए  उन्होंने कई दुकानों को चेक किया ताकि  जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रेट से अधिक रेट  पर सामान न बिके  जन सुविधाओ  का पूरा ख्याल रखा  अब मई के राशन वितरण कराने के लिए वे तैयार हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न