सेहुड़ा के अति प्राचीन शिवलिंग को अराजकतत्वों ने बगल के झाड़ी में दिया फेंक, ग्रामीणों के खोजने पर मिला, पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा
बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), बारा थाना अंतर्गत सेहुड़ा गाँव के दक्षिणी छोर पर तालाब के किराने अति प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जिसमे रखी प्राचीन शिवलिंग को शरारती तत्वो ने मंदिर से उठाकर बगल में झाड़ी में फेंक दिया था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया मौके पर पहुची पुलिस तो ग्रामीणों के ढूंढने पर शिवलिंग मिल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह गांव की महिलाएं जब पूजा करने मंदिर में गयी तो मंदिर में शिवलिंग ही नही तो महिलाएं गांव के लोगो से चर्चा किया गांव वालो के भी हाँथ पॉव फूल गए खोजबीन शुरू की तो गनीमत ये रही कि शिवलिंग मंदिर के पीछे एक झाड़ी में पड़ा मिला ।
गाँव वासियो का कहना है कि कुछ शराबी तथा जुआड़ियों ने ऐसा किया है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मंदिर में जुआड़ी लोग एकत्र होते है मना करने पर झगड़ा तथा मारपीट पर आमादा होते है इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद यही जुआड़ी लोग सोचे हो कि शिवलिंग बाहर फेंक दो तो कोई पूजा के लिए आएगा ही नही।
तो कोई परेशानी ही नही होगी जो भी बात हो यह तो जांच होने पर पता चलेगी किन्तु इस मामले की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर बारा पुलिस बल के साथ पहुँच गए और शिवलिंग को पुनः वही जगह पर स्थापित कराए और ग्रामीणों से कहा कि ऐसा करने वालो को बख्शा नही जाएगा।
जो भी अराजकतत्व होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके तुरंत बाद सीओ बारा को भी जानकारी हुई तो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए उन्होंने भी इंस्पेक्टर बारा जे पी शाही को आदेशित किया कि जो भी ऐसी ओछी हरकत किया हो उसको सबक सिखाना जरूरी है।
इंस्पेक्टर बारा जय प्रकाश शाही ने हरकत करने वालो को शीघ्र ही पकड़कर सबक सिखाने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। इंस्पेक्टर बारा ने कहा कि किसी को भी किसी के भी धर्म से खिलवाड़ करने की अनुमति नही हो सकती यह गलत है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें