सप्लाई इंस्पेक्टर अर्पिता उपाध्याय ने देवघाट झलवा के कोटेदार को लगाई फटकार, इसके बाद शुरू हुआ राशन वितरण 16 अप्रैल से होगा अतिरिक्त राशन का वितरण SDM सदर
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा विधानसभा शहर पश्चिमी में स्थापित हेल्पलाइन से देवघाट झलवा में राशन वितरण न होने और कोटेदार की अनियमितता पर शिकायतों को लेकर एसडीएम सदर के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर अर्पिता उपाध्याय ने पहुंचकर जांच किया और कोटेदार को फटकार लगाई फिर खाद्यान्न का वितरण शुरू हुआ।
विधानसभा शहर पश्चिमी में स्थापित हेल्पलाइन से गरीबों,असहायों,दिहाड़ी मजदूर,जरूरतमंद लोगों का सहारा बन गया है।प्रतिदिन से अधिक शिकायत व सुझाव का फोन संख्या 532 बढ़ता अंकित हुआ भाजपा की टीम फ़ोन आते ही राहत सामग्री घरों के द्वार तक पहुँच जा रहे है।
लूकरगंज निवासी रीता कहती है 1920 में लगातार 3- 4 दिन से खाद्य सामग्री के फ़ोन करती रही मगर कोई सामग्री नही आई मैंने 1800313444449 पर काल किया तो दो घण्टे में दो किलो आटा, एक किलो चावल,आधा किलो अरहर की दाल,एक किलो आलू,तेल,नमक एवं मसाला मिल गया।
अधिवक्ता हाई कोर्ट पवन श्रीवास्तव एवं मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने झलवा में मंत्री प्रतिनिधि रामलोचन साहू के किचन में निर्मित प्रतिदिन की तरह चावल और कढ़ी का लगभग 1500 लोगों को वितरण कर शुभारंभ किया।
पवन श्रीवास्तव ने कहा सरकार द्वारा राशन वितरण होने से गरीब परिवारों को खाद्यान्न से बड़ी मुश्किलें आसान हुई।
16 अप्रैल से गरीबों को अतिरिक्त राशन वितरण होने से शहर पश्चिमी में गरीब,असहाय, विधवा, दिव्यांग, दिहाड़ी मजदूरों को बहुत बड़ा संजीवनी मिल जाएगी मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा शहर पश्चिमी ही नही समूचे प्रयागराज में समाज के हर वर्गो के समाजसेवियों ने कदम बढ़ाकर हर घर परिवार को नजदीक से देखा कि कोई भूखा न रहे। सरकार और जनभागीदारी से सहायता से नया आयाम मिला।
व्यापारी व भाजपा नेता प्रेम नारायण केसरवानी ने एक हजार लोगों के दलित बस्तियों में जा कर प्रतिदिन की तरह सेवाभाव से पूड़ी सब्जी वितरण का संकल्प पूरा करते हुए दिखाई दे रहे है।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शहर पश्चिमी में निवास करने वाले महानगर पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर संयोजक से आग्रह किया है।
कि दिनांक 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। सभी से अपील है कि सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री जी का संबोधन अपने क्षेत्र के बूथों पर सुने और गांववासियों को भी सुनने के लिए प्रेरित करें। साथ सभी नागरिकों से घर से बाहर मास्क लगाकर निकले।प्रशासनिक अधिकारियों एवं सरकार द्वारा स्थापित नियमों का पालन करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें