संतो की हत्या के मामले में अमित शाह गंभीर,  कहा उद्धव ऐक्शन में आओ, ठाकरे ने कहा किसी को बख्शेंगे नही



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) एक दिन पहले ही महाराष्ट्र मे 2 संतों को भीड़ ने पुलिस के सामने ही पीटकर मर डाला नासिक के पास पालघर में दो संत कल्पवृक्ष गिरी और सुशील गिरी की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की है  मॉब लिंचिंग के मामले में सोमवार को गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है  महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से सोमवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात की।


इस बातचीत के बाद ऊद्धव ने कहा कि उन्होंने अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में जानकारी दी है राज्य सरकार ने इस मामले में कार्रवाई की है  110 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था, इसमें कुछ नाबालिग भी थे।


उद्धव ने कहा कि हमने दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है  उन्होंने यह भी कहा कि पालघर मॉबलिंचिंग में सांप्रदायिक एंगल नहीं है  उन्होंने कहा कि हमने सीआईडी जांच शुरू कर दी है, इस घटना को धार्मिक रंग देने से बचना चाहिए, यह गलत है।



16 अप्रैल की रात पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं समेत 3 की पीट-पीटकर हत्या हुई, ये अंतिम संस्कार में जा रहे थे  रविवार को भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा था कि संतों की हत्या कर दी गई और देश के सभी धर्मनिरपेक्ष आज खामोश बैठ हैं।


साक्षी महाराज ने भी लिंचिंग करने वालों को राक्षस करार दिया और कहा कि इन पर कार्रवाई की जाए  उद्धव ठाकरे के बचाव में उनके बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा- इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है महाराष्ट्र सरकार इस तरह के अपराधों को कभी माफ नहीं करती।


पालघर मामले में सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है  सीएम ने पालघर मामले में अपना बयान दे दिया है  मैं सभी राजनीतिक दलों को यह ध्यान दिलाना चाहता हूं कि साधुओं पर हमला करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है  कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा