संदिग्ध परिस्थितियो में गेंहू के खेत मे लगी आग फसल जलकर हुई खाक

चायल/कौशाम्बी, (स्वतंत्र प्रयाग), प्राप्त जानकारी के अनुसार चायल तहसील के सुरसेना व मायाराम पुरवा गांव के बीच लगभग 1 बीघा गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई  जिससे फसल जलकर खाक हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार चायल तहसील के सुरसेना गांव निवासी अहमद अली पुत्र हिआज अली ने मायाराम पुरवा गांव के पास लगभग दो बीधा गेहूं की फसल बो राखी थी जो कटने के कगार पर है  गेहूं के खेत में आज सुबह लगभग 11:00 बजे गेहूं के खेत में  संदिग्ध परिस्थितियों से आग लग गई।


जिससे लगभग 1 बीघा गेहूं की.फसल जलकर खाक हो गई आसपास मौजूद लोगों ने फसल में लगी आग को देखा तो बडी.मशक्कत  के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया तबतक फसल जलकर खाक हो गई


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा