समाजसेवी प्रभात शुक्ल ने गरीबो को बांटे भोजन ,तथा लॉकडाउन का पालन करने को लेकर लोगो को किया जागरूक


लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लॉकडाउन को देखते हुए क्षेत्र के समाजसेवी लालापुर निवासी पूर्व प्रधानाचार्य जयराम शुक्ल के पुत्र प्रभात शुक्ला के द्वारा थानाध्यक्ष लालापुर तथा राजस्व निरीक्षक लालापुर तेजनारायण शुक्ला के टीम के मध्यम  से सैकड़ो गरीबो तथा असहायों को एक दिन का भोजन वितरित किया।
                         


  लॉकडाउन को देखते हुए गरीबो का काम काज ठप है लोगो को भोजन आदि की परेशानी को देखते हुये पूर्व प्रधानाचार्य जयराम प्रसाद शुक्ल के पुत्र प्रभात कुमार शुक्ला तथा लालापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक लालापुर तेजनारायण शुक्ला के सहयोग से क्षेत्र के गोलहैया,कोटा डेराबारी, कंचनपुर आदि गांव के गरीब तथा असहायों   को भोजन बांटा गया।
 साथ ही लोगो को निष्ठा से लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा