समाज और परिवार की सलामती के लिए लोग अपने घरों में ही करे इबादत: पतविन्दर सिंह


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के  क्षेत्रीय मंत्री व मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने मुस्लिम भाइयो से अपील की है कि  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुये लोग अपने अपने परिवार के साथ सेहत -सलामती के लिए शुरू हो रहे माहे  रमजान के पवित्र महीने में घरों पर ही रह कर इबादत .इफ्तार एवं अन्य धार्मिक कार्य को करे ।


ताकि इस महामारी की चेन को आसानी के साथ तोड़ा जा सके।इन्होंने लोगो से अपील करते हुये कहा कि इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न लगाते हुये. व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुवे इबादत करनी चाहिए। 
ऐसा करके हम जहां अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे वहीँ इससे देश,परिवार व समाज भी सुरक्षित रहेगा।


सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि फेक न्यूज़ अन्य भड़काऊ बातें और अफवाह फैलाने वालों से हमें पूरी तरह से  होशियार रहना चाहिए क्योंकि जिस वक्तपूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है कुछ असामाजिक तत्व अपनी रोटी सेकने में लगे है ऐसे लोगो से होशियार रहना चाहिए।सरदार पतविन्दर सिंह
 का कहना है।


कि कोरोना के कहर के चलते लागू लॉकडाउन. सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये समाज को महामारी से बचाने के लिए हमें स्वास्थ्य कर्मियों. सुरक्षाबलों .प्रशासनिक अधिकारियों  .सफाई कर्मचारियों  ,मीडिया कर्मियों का सहयोग करते हुए इन सब का सम्मान करना क्योंकि ये लोगअपनी जान को हथेली पर लेकर हमारे स्वास्थ्य -सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैंl


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा