सचिन तेंदुलकर ने साथी मोहम्मद कैफ को दिया था नया नाम



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक मजेदार घटना को याद किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व टीम साथी मोहम्मद कैफ को एक नया नाम दिया था  सचिन कोरोनावायरस के कारण रद्द हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बात कर रहे थे जहां वे इंडिया लेजेंड्स की ओर से वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ खेल रहे थे।


इस सीरीज के पहले मैच में कैफ काफी गंभीर दिख रहे थे और अपना पूरा प्रयास दे रहे थे  इस पर उन्हें हल्के फुल्के अंदाज में सचेत किया गया कि अभी तो टूर्नामेंट में कई मैच होने हैं सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, “हमें कैफ को सतर्क रहने के लिए कहना पड़ा  हमने उनका नाम ‘भाई साहब, भाई साहब, थोड़ा संभलके’ रखा था।


टूर्नामेंट का यह पहला मैच था और हमें काफी मैच खेलने थे ” उन्होंने कहा, “क्या होगा अगर तुम्हें चोट लग जाती या कुछ और हो जाता उनके लिए फील्डिंग में डाइव लगाना स्वभाविक था  वह सोचते हैं कि अगर तुम फिट रहते हो ऐसर चीजें करना जारी रखोगे  वास्तव में वह बहुत फिट खिलाड़ी हैं वह टीम में एक शानदार फील्डर थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा